अगर सच्ची लगन और कुछ कर दिखाने का जज्बा आपके मन में है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते. इसी विश्वास और हौसले की ताकत पर उदयपुर 'लेकसिटी' की 'गौरवी सिंघवी' ने 'ओपन चैनल स्वीमिंग' में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए हैं.
कश्मीर की बंद गलियों में बोलता है इस लड़की का बल्ला
मुबंई में गवर्नर हाउस से गेट-वे-ऑफ इंडिया तक 16 किलामीटर की दूरी गौरवी ने महज 3 घंटे 58 मिनट तैरकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया. वह इस रूट पर इतनी तेजी से तैराकी करने वाली पहली सबसे कम उम्र की महिला स्विमर बन गई हैं.
नंबर 1 बनना है तो जानिए दीपिका पादुकोण का सक्सेस सीक्रेट
गौरवी भले ही उदयपुर से ताल्लुक रखती हों पर गहरे समुद्र से भी उनका गहरा रिश्ता रहा है. तभी तो उनका हौसला जरा भी नही डगमगाया और बिना डर के मुबंई के नजदीक अरब सागर में तैरकर सबको चौंका दिया.
97 साल की उम्र में लिया कॉलेज में दाखिला, बन गया रिकॉर्ड
बता दें जिस रूट पर गौरवी ने रिकॉर्ड बनाया उस पर अब तक मेल स्विमर्स ने ही स्विमिंग की है.