scorecardresearch
 

कश्मीर की बंद गलियों में बोलता है इस लड़की का बल्ला

अपने देश का नाम कौन रौशन नहीं करना चाहता है.ऐसा ही सपना आंखों में सजाए बैठी है कश्मीर में रहने वाली इकरा. आइए, जानते है इसके बारे में...  

Advertisement
X
Ikra Rasool
Ikra Rasool

हुनर का कोई धर्म नहीं होता. ये कहां कब किस गली में मिल जाए, कहा नही जा सकता.कश्मीर की वादियों में रहने वाली 17 साल की 'इकरा रसूल' का जब हुनर बोलता है तो लोगों की बोलती बंद हो जाती है. इकरा हाई स्कूल में पढ़ रही हैं और इतनी कम उम्र में लोगों के बीच छा गई हैं.

नंबर 1 बनना है तो जानिए दीपिका पादुकोण का सक्‍सेस सीक्रेट

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में कश्मीर के खराब माहौल के बावजूद, इकरा लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती हैं. साथ ही क्रिकेट में काफी मेडल जीत चुकी हैं. इकरा और उनके परिवार वाले चाहते हैं कि आने वाले समय में उनकी बेटी देश के लिए क्रिकेट खेले और भारत का नाम रोशन करे.पर कश्मीर की बंद गलियों में ऐसा हो पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आज भी इकरा को हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलना पड़ता है.

जानिए कैसे थे बचपन में नरेंद्र मोदी, बनने वाले थे मगरमच्छ का शिकार

इकरा इंडियन क्रिकेट टीम कैप्‍टन विराट कोहली की फैन हैं और उनसे मिलना चाहती हैं. वो विराट को अब तक चार लैटर लिख चुकी हैं पर बदकिस्मती से वे विराट तक पहुंचे नहीं हैं. इकरा के पिता एक बेकरी चलाते हैं. वह कहते हैं कि मेरी बेटी ब्वॉयज टीम में खेलकर मेडल्स जीत रही हैं. आगे बढ़ने के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से मौका मिलना बाकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement