हुनर का कोई धर्म नहीं होता. ये कहां कब किस गली में मिल जाए, कहा नही जा सकता.कश्मीर की वादियों में रहने वाली 17 साल की 'इकरा रसूल' का जब हुनर बोलता है तो लोगों की बोलती बंद हो जाती है. इकरा हाई स्कूल में पढ़ रही हैं और इतनी कम उम्र में लोगों के बीच छा गई हैं.
नंबर 1 बनना है तो जानिए दीपिका पादुकोण का सक्सेस सीक्रेट
पिछले कुछ दिनों में कश्मीर के खराब माहौल के बावजूद, इकरा लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती हैं. साथ ही क्रिकेट में काफी मेडल जीत चुकी हैं. इकरा और उनके परिवार वाले चाहते हैं कि आने वाले समय में उनकी बेटी देश के लिए क्रिकेट खेले और भारत का नाम रोशन करे.पर कश्मीर की बंद गलियों में ऐसा हो पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आज भी इकरा को हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलना पड़ता है.
जानिए कैसे थे बचपन में नरेंद्र मोदी, बनने वाले थे मगरमच्छ का शिकार
इकरा इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन विराट कोहली की फैन हैं और उनसे मिलना चाहती हैं. वो विराट को अब तक चार लैटर लिख चुकी हैं पर बदकिस्मती से वे विराट तक पहुंचे नहीं हैं. इकरा के पिता एक बेकरी चलाते हैं. वह कहते हैं कि मेरी बेटी ब्वॉयज टीम में खेलकर मेडल्स जीत रही हैं. आगे बढ़ने के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से मौका मिलना बाकी है.