scorecardresearch
 

14 साल के छात्र ने साइन की 5 करोड़ की डील, जानें क्या है खास

अगर हौसलों में उड़ान भरने का जज्बा हो तो कोई भी आपको नहीं रोक सकता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है हर्षवर्धन जाला. इस 14 साल के छात्र ने एक ड्रोन का डिजाइन किया है, जिसके प्रॉडक्शन के लिए सरकार ने हर्षवर्धन के 5 करोड़ रुपये की डील की है...

Advertisement
X
हर्षवर्धन जाला
हर्षवर्धन जाला

Advertisement

वाइब्रेंट गुजरात समिट में 14 साल के एक लड़के ने अपने बनाए ड्रोन के लिए पांच करोड़ की डील पर साइन किया है. हर्षवर्धन जाला ने एक ऐसा बनाया है जिससे युद्ध के मैदान में लगे बारूदी सुरंग का पता लगाया जा सकेगा और फिर ड्रोन की मदद से उसे निष्क्रिय भी किसा जा सकेगा.

क्रिकेट के शौकीन सत्‍य नाडेला ऐसे बने माइक्रोसॉफ्ट के CEO...

एरोबैटिक्स 7 के मालिक हैं हर्षवर्धन
हर्षवर्धन के पिता अकाउंटेंट हैं और मां निशाबा जाला गृहिणी हैं. फिलहाल इस 14 साल के छात्र ने अपनी खुद की कंपनी खड़ी की है जिसका नाम है - एरोबैटिक्स 7 जिसकी और गैजेट बनाने की योजना है.

20 से ज्यादा प्रकाशकों ने किया था रिजेक्ट, आज 100 करोड़ रुपए के मालिक

ड्रोन का नाम 'ईगल'
ईगल नामक इस ड्रोन में मकैनिकल शटर वाला 21 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ इंफ्रारेड, आरजीबी सेंसर और थर्मल मीटर लगा है. कैमरा हाई रिजॉलूशन की तस्वीरें भी ले सकता है. ड्रोन जमीन से दो फीट ऊपर उड़ते हुए आठ वर्ग मीटर क्षेत्र में तरंगें भेजेगा. ये तरंगें लैंड माइंस का पता लगाएंगी और बेस स्टेशन को उनका स्थान बताएंगी. ड्रोन लैंडमाइन को तबाह करने के लिए 50 ग्राम वजन का बम भी अपने साथ ढो सकता है.

हर्षवर्धन ने किए MoU पर हस्ताक्षर
अहमदाबाद में हुए वायब्रेंट गुजरात समिट में हर्षवर्धन ने MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. हर्षवर्धन का कहना है कि मैंने पहले तो बारूदी सुरंग का पता लगाने के लिए एक रोबोट बनाया था लेकिन मुझे लगा कि उसका वजन ज्यादा होने की वजह से वो ब्लास्ट को ट्रिगर कर सकता है. इसलिए मैंने ड्रोन के बारे में सोचा जो एक उचित दूरी पर रहकर भी सुरंग का पता लगा पाएगा. स्टेट गवर्नमेंट ने हर्ष के फायनल प्रोटोटाइप के आधे हिस्से को वित्त सहायता भी दी है.

Advertisement

उम्र 17 साल और तकनीक में किया ये कमाल...

गुजरात सरकार प्रोजेक्ट में करेगी मदद
गुजरात काउंसिल ऑन साइंस एंड टैक्नॉलॉजी (GUJCOST) के प्रमुख डॉ नरोत्तम साहू का कहना है कि हर्षवर्धन के साथ MoU साइन हो गया है और आने वाले दिनों में गुजरात सरकार उनके साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी.

IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

लागत पर हो रहा है विचार
ड्रोन की लागत पर बात करते हुए हर्ष ने दावा किया कि फायनल प्रोटोटाइप की लागत करीब 3.2 लाख थी और उसमें और सुधार किये जाएंगे तो लागत बढ़ जाएगी. लेकिन इसके बावजूद यह सेना में फिलहाल जो सिस्टम काम कर रहा है, उससे सस्ता ही होगा.

Advertisement
Advertisement