scorecardresearch
 

ये हैं भारत के 'TREE MAN', अब तक लगा चुके हैं 1 करोड़ पौधे

दरिपल्‍ली रमैया धरती को हरा भरा बनाना चाहते थे इसलिए वे अपनी जेब में बीज और साईकिल पर पौधे रखकर जिले का लंबा सफर तय करते और जहां कही भी खाली भूमि दिखती वही पौधे लगा देते... 

Advertisement
X
Daripalli Ramaiah
Daripalli Ramaiah

Advertisement

तेलंगाना के खम्मम जिले के रेड्डीपल्‍ली गांव में रहने वाले दरिपल्‍ली रमैया भारत के 'ट्री मैन' के नाम से जाने जाते हैं. लेकिन इनका ट्री मैन नाम ऐसे ही नहीं पड़ा है बल्कि इसके पीछे इनकी सालों की मेहनत छिपी है. 80 साल के रमैया को पेड़ पौधों और हरियाली से इतना लगाव है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पेड़ों को संरक्षित करने में लगा दी. अपना पूरा जीवन पौधे लगाने में समर्पित करने वाले रमैया 1 करोड़ पौधे लगा चुके हैं.

पौधे लगाने के इस पागलपन को देखकर पहले लोग उन्हें 'पागल' कहते थे, लेकिन जब आज ग्‍लोबल वार्मिंग का खतरा सामने आया, तब लोगों ने इनके काम की खूब सराहना भी की.

साड़ी पर लिखे रामायण के सात खंड, ब्रिटिश यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित

जानें कब से शुरू हुआ पौधे लगाने का सिलसिला

Advertisement

रमैया के पौधे लगाने के जुनून से उनका मन काफी विचलित रहने लगा. तब रमैया ने एक नए अभियान की शुरुआत की. वे धरती को हरा भरा बनाना चाहते थे, इसलिए अपनी जेब में बीज और साइकिल पर पौधे रखकर जिले का लंबा सफर तय करते हैं और जहां कही भी खाली जमीन दिखती हैं वहां पौधे लगा देते हैं. बता दें कि उन्‍हें ACADEMY OF UNIVERSAL GLOBAL PEACE ने डॉक्‍टरेट की उपाधि दी है.

शुरुआत में उन्होंने ऐसा करके अपने गांव के पूर्व और पश्चिम दिशा में चार-चार किलोमीटर के क्षेत्र में बहुत से पेड़- पौधे लगाए लेकिन वह इतने से कहां रुकने वाले थे. वह एक के बाद एक पेड़ लगाते रहे.

बच्चा समझ कर करते हैं पेड़ों की रखवाली

रमैया पेड़-पौधों को अपना बच्चा समझ कर रखवाली करते हैं. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी सिर्फ वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं रखी हैं, बल्कि वे स्वयं पेड़-पौधों की देख-रेख भी करते हैं. अगर कोई पेड़ सूख जाता है तो इन्हें काफी तकलीफ भी होती है. ये इन पेड़ों को वाकई अपने बच्चे के समान समझते हैं. इसलिए ये पेड़ सुख जाने पर भी उसकी खूब देखभाल करते हैं और नए पेड़ लगाने के सिलसिले को भी थमने नहीं देते.

जामिया के कुलपति को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Advertisement

मिला पद्मश्री अवार्ड

रमैया ने अपना पूरी जीवन पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने में समर्पित कर दिया. उनके के प्रति उनके जुनून को देखते हुए केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्‍मानित किए जा चुके हैं.

इस शख्स ने घर की छत पर बनाया एयरक्राफ्ट, मिली उड़ाने की इजाजत

पेड़ों के प्रति उनका प्रेम ऐसा है कि अगर उनका लगाया कोई पेड़ सूख जाए तो उन्‍हें लगता है मानो उनकी जान निकल गई हो. इसलिए वे जो भी पौधा लगाते हैं उसे बच्‍चे की तरह पालते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रमैया ने अपनी तीन एकड़ जमीन इसलिए बेच दी थी जिससे वे उन पैसों से बीज और पौधे खरीद सकें.

Advertisement
Advertisement