एक आर्मी ऑफिसर की पूरी जिंदगी देश सेवा करते हुए गुजर जाती है. कुछ आर्मी ऑफिसर तो रिटायरमेंट के बाद भी देश सेवा में लगे रहते हैं. हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही आर्मी ऑफिसर विजेंदर के बारे में जिनकी कहानी आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी शुरू की. इनकी पोस्टिंग इलाहाबाद बैंक के ATM में है. दिन भर सिक्योरिटी गार्ड का काम करनेवाले विजेंदर ATM की रखवाली करने के अलावा कई गरीब बच्चों का भविष्य भी बना रहे हैं. दरअसल वो रोज शाम को अनाथ और गरीब बच्चों को बेसिक शिक्षा मुफ्त में देते हैं.
उनके पास हर शाम करीब 20-25 बच्चे पढ़ने आते हैं. बच्चों को पढ़ाने का काम वह ATM मशीन के बाहर ही करते हैं क्योंकि वहां पर्याप्त रोशनी रहती है. अपनी ड्यूटी पर मुसतैदी से डटे रहने वाले विजेंदर यह परवाह नहीं करते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. वो अपना पूरा ध्यान बच्चों को पढ़ाने में ही लगाते हैं.