scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड 10 वीं के टॉप 31 में टॉप 30 निकले इस स्कूल से

नेतरहाट स्कूल और दून स्कूल की तर्ज पर बिहार के पहले सरकारी आवासीय स्कूल के पहले बैच के छात्रों ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना किसी को नहीं थी. 10वीं के आए नतीजों में टॉप 31 छात्रों में अकेले सिमुलतल्ला हाई स्कूल के ही  30 छात्र हैं. यह इस मायने में भी दिलचस्प है कि पिछले 5 वर्षों से यह स्कूल किराए के मकान में है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नेतरहाट स्कूल और दून स्कूल की तर्ज पर बिहार के पहले सरकारी आवासीय स्कूल के पहले बैच के छात्रों ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना किसी को नहीं थी. 10वीं के आए नतीजों में टॉप 31 छात्रों में अकेले सिमुलतल्ला हाई स्कूल के ही  30 छात्र हैं. यह इस मायने में भी दिलचस्प है कि पिछले 5 वर्षों से यह स्कूल किराए के मकान में है.

Advertisement

राज्य के सबसे पिछड़े इलाकों में माने जाने वाले जमुई के सुदूर देहात में इस सरकारी स्कूल के छात्रों ने बिहार के 10वीं के नतीजे में तमाम रिकॉर्ड़ तोड़ दिए हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जब 20 जून को रिजल्ट जारी किया तो यह तय हो गया कि अब यह स्कूल गुमनामी के अंधेरे में नहीं रहेगा. खास बात यह भी है कि इस स्कूल में पढने वाले लड़के दूर देहात गांवों के वे मेधावी छात्र हैं, जो शहरों के चमक-दमक से दूर रहे हैं.

बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद मशहूर स्कूल नेतरहाट झारखंड़ में चला गया था. इसके बाद बिहार में पहला आवासीय स्कूल सिमुलतल्ला आवासीय स्कूल खोला गया. इसमें पूरे बिहार से 34 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें से 108 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ. इस स्कूल का यह पहला बैच था, जिसने बिहार बोर्ड की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ दिए. टॉप 30 में 25 लड़के और 5 लड़कियां हैं.

Advertisement
Advertisement