दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में एकस्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज ( ईसीए) के कोटे के तहत एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स को इस साल फिर से निराशा हाथ लगी है.
दरअसल कॉलेज प्रशासन ने इस साल भी ईसीए कोटे के तहत किसी स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं करने का फैसला किया है.
डीयू ने अपने सभी कॉलेजों में स्पोर्ट्स और ईसीए के कोटा के तहत पांच फीसदी सीट आरक्षित की हैं. हालांकि इस साल हिंदू कॉलेज ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं लेने का फैसला किया है.
हिन्दू कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘कॉलेज के संचालक निकाय ने पिछले साल ईसीए कोटे के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं लेने का फैसला किया था. इस साल भी यह लागू रहेगा.’ पिछले साल कॉलेज ने चयन प्रक्रिया में कथित अनियमितता की शिकायतों के बाद इन कोटे के तहत एडमिशन को रद्द कर दिया था.
-इनपुट भाषा