scorecardresearch
 

‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ पाने वालों की रेस में तीन भारतीय टीचर

भारत के तीन टीचर्स ने दुनिया भर से चुने गए असाधारण 50 टीचर्स में अपनी जगह बना ली है. यह चुनाव 10 लाख डॉलर की राशि वाले ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ के लिए हो रहा है.

Advertisement
X
School Children
School Children

भारत के तीन टीचर्स ने दुनिया भर से चुने गए असाधारण 50 टीचर्स में अपनी जगह बना ली है. यह चुनाव 10 लाख डॉलर की राशि वाले ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ के लिए हो रहा है.

Advertisement

तीन शिक्षकों में से दो गुजरात और एक पश्चिम बंगाल से हैं. इन्हें 127 देशों के करीब 5,000 नामांकनों में से चुना गया है. इस वार्के जीईएमएस फाउंडेशन ग्लोबल टीचर प्राइज की स्थापना संयुक्त अरब अमीरात के एक प्रवासी भारतीय शिक्षाविद् ने की है.

शीर्ष 50 शिक्षकों में शामिल अहमदाबाद के रिवरसाइड स्कूल के किरण बीर सेठी,, कोलकाता बिड़ला हाई स्कूल जूनियर सेक्शन से हीरा प्रसाद और राजकोट में एसएन कांसगड़ा स्कूल के बिजल दमानी हैं.

पुरस्कार के विजेता का ऐलान 16 मार्च 2015 को दुबई में ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल्स फोरम द्वारा किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement