केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर में सुंदरबनी, महाराष्ट्र में चकूर और पश्चिम बंगाल में आराधपुर में सीमा सुरक्षा बल की तीन एकड़ जमीन केन्द्रीय विद्यालयों को पट्टे पर देने की मंजूरी दे दी है.
इस समय स्टेशन मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल सुंदरबनी में 11वीं कक्षा तक केंद्रीय विद्यालय 16 अक्टूबर 2010 से, चकूर में 8वीं कक्षा तक केंद्रीय विद्यालय 1 सितंबर 2010 से तथा आराधपुर में 8वीं कक्षा तक केंद्रीय विद्यालय 26 अप्रैल 2011 से चल रहे हैं.
सीमा सुरक्षा बल ने गृह मंत्रालय से इस जमीन को मंजूरी देने का अनुरोध किया था ताकि इन तीन जगहों पर चल रहे केंद्रीय विद्यालयों की अपनी इमारत बन सके.
राजनाथ सिंह ने तीन एकड़ जमीन का हस्तांतरण पट्टे के आधार पर करने की मंजूरी दी ताकि सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बच्चों को स्कूलों में बेहतर सुविधाएं मिल सकें.