स्कूल के बाद कॉलेज जाना... ये सोचकर ही कभी रोमांच का अनुभव होता है तो कभी हम नर्वस हो जाते हैं. इसके साथ अगर कॉलेज की पढ़ाई के लिए घर से दूर जाना हो तो नई चुनौतियों का डर सामने आना लाजमी है. इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हैं ये खास टिप्स:
1. कॉलेज की सैर जरूर करें:
कॉलेज शुरू करने के बाद अपना सारा समय हॉस्टल और कैफेटेरिया में खर्च मत करें. बाहर जाएं और अपने कॉलेज के परिसर में घूमें. आप अपने पसंदीदा खेल या एंटरटेनमेंट की जगह जैसे कॉलेज के बगीचे, लाइब्रेरी, थिएटर रूम में समय बिताएं. फिर देखिए इसके बाद आप कॉलेज में घर जैसा महसूस करेंगे.
2. सोशल बनें, लोगों से मिलें:
कॉलेज और हॉस्टल में आप ही तरह और भी लोगों का पहला दिन होगा इसलिए बिना संकोच इस मौके का लाभ उठाएं. चुपचाप किसी कोने में बैठने से अच्छा है कि खुलकर बात करें. ऐसा करने में बेशक आपको हिचक लगेगी. लेकिन ये आपके दिमागी प्रेशर को दूर करने में मदद करेगा.
3. पहनावे का रखें ख्याल:
कॉलेेज के पहले दिन आप फॉर्मल ड्रेस पहन सकते हैं. फॉर्मल ड्रेस इसलिए भी बेस्ट है क्योंकि इससे आपकी पर्सनालिटी में निखार लाने के साथ-साथ कम्फर्ट भी रहेगा. कॉलेज हों या कहीं बाहर इस बात को कभी नहीं भूलें कि आपका ड्रेसिंग सेंस आपके व्यक्तित्व को बताता है.
4. हॉस्टल में रहने का फंडा:
घर से दूर हॉस्टल में रहना कोई आसान काम नहीं होता है. क्योंकि नए लोग, नई जगह और नए नियमों के साथ तालमेल बिठा पाना बेहद मुशिकल होता है. अगर आप भी हॉस्टल में रहने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि रिजर्व नहीं रहें. अपने रूम का दरवाजा बंद करके नहीं बैठे रहें क्योंकि ऐसा करने से आप आस-पास के माहौल के बारे में अच्छी तरह जानने के साथ लोगों से भी घुल मिल सकेंगे.
5. अपने सामान का रखें ख्याल:
घर से दूर रहने पर आपसे जुड़ी सारी जिम्मेदारियां संभालने का जिम्मा सिर्फ आप पर ही होता है. ऐसे में जरूरी है अपने साथ लाए सामान के लिए सतर्क रहना. सबसे जरूरी बात है कि घर से सामान लाने के लिए लाए गए सूटकेस और बॉक्स को खाली होने के बाद उन्हें जल्द से जल्द वापस भेज दें. कमरे में सभी सामान अच्छे से सेट करें. अपने रूममेट्स के साथ सामान पैक करने में उनकी मदद करें. किसी की करने और लेने से हमेशा रिश्त फॉर्मल नहीं रहते हैं.
6. डोंट वरी बी हैप्पी:
इस रूल को हमेशा याद रखें. कॉलेज में आपसे पहले दिन कोई गलती हो जाए तो चिंता मत करें. कॉलेज का पहला दिन ही सब कुछ नही होता. यह तो बस शुरुआत है अभी तो आपको कॉलेज में कई साल बिताने हैं.
कॉलेज के दिन जिंदगी की किताब के सबसे सुनहरे पन्नों में से एक होते हैं. बस खुद पर भरोसा रखिए, आपका कॉलेज कैंपस आपके इंतजार में है.