scorecardresearch
 

कॉलेज में करनी है क्लास बंक, तो पढ़िए ये 5 टिप्स

कॉलेज लाइफ में क्लास बंक करने का अपना ही मजा है. स्कूल में क्लास बंक करने पर टीचर की डांट सुननी पड़ती थी लेकिन कॉलेज में ऐसानहीं है. हम आपको बता रहे हैं कॉलेज में क्लास बंक करने के 5 टिप्स:

Advertisement
X
Students
Students

कॉलेज लाइफ में क्लास बंक करने का अपना ही मजा है. स्कूल में क्लास बंक करने पर टीचर की डांट सुननी पड़ती थी लेकिन कॉलेज में ऐसा नहीं है. हो सकता है कॉलेज में आपको टीचर्स लो अटेंडेंस के लिए जरूर कहें लेकिन फच्चों को कॉलेज में मौज-मस्ती तो करनी ही है. हम आपको बता रहे हैं कॉलेज में क्लास बंक करने के 5 टिप्स:

Advertisement

पहले खोजिए बंकिग जोन: अगर आप एक से ज्यादा क्लास बंक करने की सोच रहे हैं तो आप मूवी देखने जा सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की रामजस कॉलेज की स्टूडेंट सुरभि बताती हैं कि अगर आप सिर्फ एक या दो क्लास बंक करने की सोच रहे हैं तो आप आस-पास के कॉलेज , मार्केट या फिर लवर प्वॉइंट्स को देखने भी जा सकते हैं.

क्लास के बीच से कैसे जाएं: अगर आप ऐसी परिस्थिति में हैं कि आपको एक बोरिंग लेक्चर के बाद वाला लेक्चर अटेंड करना है तो जैसे ही लेक्चर खत्म हो वैसे ही तुरंत भाग जाएं. हंसराज कॉलेज की स्टूडेंट गुंजन बताती हैं अगर आप प्रोफेसर की मौजूदगी में क्लास से बाहर जाते हैं तो आप उनकी हिट लिस्ट में आ जाते हैं और वो ऐसे स्टूडेंट को पसंद नहीं करते मतलब आपके इंटरनल मार्क्स पर असर पड़ सकता है.

Advertisement

क्लास कब करें बंक: आप काफी ज्यादा क्लास बंक नहीं कर सकते. इसलिए बंक करने के लिए ऐसी क्लासेज चुनें जिनसे आपकी अटेंडेंस पर फर्क ना पड़े. हंसराज कॉलेज की काव्या कहती हैं 'मैं कॉलेज में सप्लीमेंट्री क्लासेज बंक करती थी. इससे अटेंडेंस पर कम असर पड़ता था. '

पकड़े जाने पर बहाने: स्कूल की तरह कॉलेज में कोई टीचर आपको क्लास बंक करने पर सजा नहीं देगा लेकिन हो सकता है कॉलेज में घूमते हुए टीचर आपसे टकरा जाए और आपसे पूछ बैठे कि लास्ट क्लास में तुम कहां थे? ऐसे में बहाने तो होने चाहिए. हिंदू कॉलेज के स्टूडेंट प्रवीन बताते हैं कि ऐसे में आधा काम तो आपका मासूम सा चेहरा कर देगा और बाकि आप टीचर से तबियत ठीक ना होने का बहाना भी बना सकते हैं. लेकिन कोशिश करें उनका अगला लेक्चर जरूर अटेंड करें.

क्लास बंक कर रहे हैं तो सही दोस्तों का करें चुनाव: अगर आप क्लास बंक कर ही रहे हैं ऐसे दोस्तों का चुनें जिनके साथ आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकें. ऐसे दोस्त जिनके साथ पढ़ाई से जुड़े टॉपिक्स पर चर्चा तो कर ही सके साथ ही जो आपको बोर ना करें. जेएनयू की स्मिता कहती हैं कि एक बोरिंग दोस्त के साथ बंक मारने से तो अच्छा है आप बोरिंग लेक्चर ही अटेंड कर लें, इसलिए दोस्तों का चुनाव भी संभल कर करना चाहिए.

Advertisement

नोट: क्लास बंक करना कॉलेज लाइफ की मस्ती का एक हिस्सा हो सकता है लेकिन, पढाई की अपनी अहमियत है. करियर बनाने में आपकी पढ़ाई ही काम आएगी इसलिए कॉलेज में मस्ती के साथ-साथ पढ़ाई है सबसे ज्यादा जरूरी.

Advertisement
Advertisement