scorecardresearch
 

पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप दिलाने में मदद करेंगी ये टिप्स

प्रोफेशनल दौर में पढ़ाई के बाद हर किसी को नौकरी चाहिए होती है, लेकिन नौकरी मिलना ज्यादा मुश्किल हो गया है. ऐसे में पढ़ाई करने के दौरान और उसके बाद इंटर्नशिप करना फायदेमंद हो सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि बेहतरीन इंटर्नशिप कैसे हासिल की जा सकती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

प्रोफेशनल दौर में पढ़ाई के बाद हर किसी को नौकरी चाहिए होती है, लेकिन नौकरी मिलना ज्यादा मुश्किल हो गया है. ऐसे में पढ़ाई करने के दौरान और उसके बाद इंटर्नशिप करना फायदेमंद हो सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि बेहतरीन इंटर्नशिप कैसे हासिल की जा सकती है.

पहले से ही प्लानिंग करें

यदि आप अपनी पसंदीदा कंपनी में इंटर्नशिप करके काम सीखना चाहते हैं तो आपको हमेशा ही अपडेट रहना होगा. उस कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज को देखते रहना भी फायदेमंद हो सकता है.

बढ़ाना चाहते हैं टाइपिंग स्पीड, तो अपनाएं ये आसान तरीके

कंपनी के बारे में सबकुछ पता कर लें

आप अगर किसी कंपनी के लिए अप्लाई करने की चाह रखते हैं तो वहां आपसे कंपनी से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं. ऐसे में उस कंपनी का बैकग्राउंड चेक करना फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

रिज्यूमे और कवर लेटर पर ध्यान दें

आजकल नौकरियां और इंटर्नशिप किसी सिफारिश के बजाय कवर लेटर और रिज्यूमे के दम पर मिलती है. ऐसे में किसी जानकार या फिर विशेषज्ञ की मदद लेना फायदेमंद होगा.

स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां न करें

अब इस बात की समझ तो सबको ही होगी कि स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियों से रिज्यूमे पर क्या फर्क पड़ सकता है. आप अपना ब्यौरा साफसुथरी राइटिंग और ग्रामर में लिखें.

नौकरी बदलने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

खुद को पॉजिटिव रखें

हो सकता है कि आप इंटर्नशिप न मिलने की वजह से परेशान रहते हों लेकिन अपनी हताशा को जाहिर न करें. इंटर्नशिप मिलने के बाद भी पॉजिटिव रहने पर नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

Advertisement
Advertisement