स्कूल खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स के दिमाग में कॉलेज को लेकर तमाम तरह के सवाल होते हैं कि पहले दिन क्या करें और न करें. ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि हर शुरुआत से पहले थोड़ी घबराहट तो हर किसी को होती है. ऐसे में इन बातों का खास ख्याल रखें जो कॉलेज में आपके के पहले दिन को बनाएगी आपका बेस्ट डे:
ड्रेस अप वेल: कॉलेज के पहले दिन अपने पहनावे का खास ख्याल रखें. किसी से मिलने पर आपका पहला इंप्रेशन हमेशा आपका पहनावा होता है. कॉलेज जाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि खुद को दूसरों से अलग दिखाने के चक्कर में कहीं आपका लुक खराब न हो जाए.
ट्रेवल रूट का ध्यान रखें: घर से पहले दिन कॉलेज जाने के दौरान आने-जाने का रास्ता ठीक तरह से पता कर लें. साथ ही आने-जाने में लगने वाले समय को भी कैलकुलेट कर लें. ऐसा करने से पहले दिन टाइम से कॉलेज पहुंच जाएगें औरआपकी क्लास भी मिस नहीं होगी.
सीनियर से मिलें: कॉलेज पहुंचने पर जिस बात का दिमाग में सबसे ज्यादा डर होता है वो है रैगिंग. इस वजह से आप अपने सीनियर्स से बात भी नहीं करते हैं. इस तरह के व्यवहार से बचें और अपने सीनियर्स से बातचीत करें क्योंकि कॉलेज में किसी प्रॉब्लम के होने पर सीनियर्स ही सबसे ज्यादा हेल्पफुल होते हैं.
कॉलेज की एक्टिविटी का हिस्सा बनें: कॉलेज में आप पढ़ने गए हैं इसका ये मतलब नहीं कि बस आप किताबों को अपनी दुनिया बना बैंठे. कॉलेज में होने वाली एक्सट्रा एक्टिविटी का हिस्सा बनें. इस तरह आप नए लोगों से मिलने के साथ नई चीजें सीख सकेंगे.
डोंट बी सीरियस: किसी नई शुरुआत में तमाम बातें दिल और दिमाग में चलती हैं. ऐसे में घबराने और सीरियस होने के बजाय चीजों को समझने की कोशिश करें.
सवालों की लिस्ट लेकर न घूमें: पहले दिन अक्सर कई स्टूडेंट्स ऐसे मिलते हैं जो उनसे मिलने वाले हर तीसरे शख्स से बस सवाल ही पूछते रहते हैं. माना कि कॉलेज में आपके लिए सारी चीजें बिल्कुल नई हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप बस सवालों की लिस्ट लेकर घूमते रहें. सारी चीजें पहले दिन जान लेने कि जल्दी से हमेशा बचें.