सीबीएससी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं. सभी जगह कॉलेजों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. हर स्टूडेंट का सपना होता है कि उसका एडमिशन अच्छी यूनीवर्सिटी के कॉलेज में हो. लेकिन अगर आपके नंबर उतने नहीं है कि आप किसी नामी कॉलेज में एडमिशन ले पाए. तो इस पर आपके घबराने की जरूरत नहीं है. आपको अभी भी मिल सकते हैं अच्छे कॉलेज. किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेते समय रखे इन बातों का ध्यान.
1. कॉलेज के फॉर्म निकलते ही जल्द से जल्द एप्लाई करें. थोड़ा सा भी समय व्यर्थ ना करें.
2. आपको जिस सब्जेक्ट से रिलेटड फॉर्म भरना है, उससे रिलेटड सारे कॉलेजों के फॉर्म भरे.
ये भी पढ़ें: इस तरह भरें फॉर्म, घर बैठे हो जाएगा DU में एडमिशन
3. फॉर्म फिल करने के लिए कोई भी कॉलेज ना छोड़े, हो सकता है कि आपने कोई कॉलेज छोड़ दिया हो और उस कॉलज की कटऑफ आपकी परसेंट के हिसाब से निकल जाए.
4. ऐसी गलती बिल्कुल ना करें कि आप नाम के पीछे सिर्फ एक ही यूनीवर्सिटी का फॉर्म भरे और बाद में उसकी कटऑफ इतनी ज्यादा आ जाए कि आपको कोई अच्छा कॉलेज ना मिल पाए.
5. आप अपने दिल्ली के साथ और भी अन्य यूनिवर्सिटीज के फॉर्म भी फिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: AIIMS MBBS: कल है एग्जाम, रिवीजन के लिए ये हैं लास्ट मिनट टिप्स
6. आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, एक बार जाकर वहां विजिट जरूर करें.
7. अगर आपको दूसरी यूनीवर्सिटी अच्छा कॉलज मिल रहा हो तो उसे बिल्कुल ना छोड़ें. सिर्फ नाम के पीछे ना भागे. सही और अच्छे कॉलेज का चयन करें
8. इन सावधानियों का ध्यान रखते हुए आप कम परसेंट के साथ भी अच्छा कॉलेज पा सकते हैं.