यह जानकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन यह सही है. जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार की स्कूली शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रदेश के 3000 अतिरिक्त सरकारी स्कूल बंद करने की योजना है. दरअसल सरकार चाहती है कि इन स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों का इस्तेमाल वहां हो जहां इनकी ज्यादा जरूरत है.
सूत्रों की माने तो शिक्षा मंत्रालय 3000 अतिरिक्त ऐसे सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना है. जहां छात्रों और शिक्षकों का अनुपात बराबर है या फिर जिन स्कूलों में शिक्षक बच्चों से ज्यादा हैं.
आपको बता दें कि ये स्कूल राजनीति लाभ और वोट बैंक के चलते खोले गए थे. शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार इन स्कूलों की बिल्डिंग बंद की जाएगी जबकि स्कूल के बच्चों का कहीं और समायोजन किया जाएगा.
उदाहरण के लिए कश्मीर के बारामुला के 27 स्कूलों में 800 बच्चे और 102 शिक्षक हैं. इन बच्चों का कुल 5 स्कूलों में समायोजन किया जाएगा.