राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय स्कूलों में ग्रेडिंग कराने का निर्णय लिया है. यह निर्णय शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार इस दौरान ग्रेडिंग में पहला स्थान पाने वाले स्कूलों को सम्मानित किए जाने की व्यवस्था की गई है. यही नहीं बच्चों में समझ पैदा करने के लिए मैथ्स और साइंस का पैटर्न भी बदला जाएगा. राज्य सरकार ने एकेडमिक सेशन 2015-16 को क्वालिटी एजुकेशन ईयर के तौर पर मनाए जाने का फैसला किया है.
इस दौरान स्कूलों और वहां पढ़ा रहे टीचर्स की परफार्मेंस का रोजाना आकलन किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि स्टूडेंट्स के पढ़ाई का स्तर जांचने के लिए रोजाना इंटर्नल एग्जाम कराए जाएंगे.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिला स्तर पर यह व्यवस्थाएं 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी. इससे स्कूल खुलने के साथ इसे प्रभावी रूप से लागू कर दिया जाएगा.
इनपुट: भाषा