scorecardresearch
 

National Voters Day: चुनाव आयोग का आज हुआ था गठन

आज नेशनल वोटर्स डे हैं. इस दिन संविधान सभा ने जनता को चुनाव आयोग का तोहफा दिया था. जिसे चुनाव की निगरानी और निर्देशन का जिम्मा सौंपा गया.

Advertisement
X
Right To Vote
Right To Vote

Advertisement

भारत हर साल 25 फरवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाता है, जो हमें लोकतंत्र में आम आदमी की ताकत का अहसास कराता है.

दरअसल, आज के दिन ही चुनाव आयोग का गठन किया गया था, जिसे विशेष तौर पर चुनाव की निगरानी और निर्देशन के लिए तैयार किया गया.

नेशनल वोटर्स डे पर उन मतदाताओं को सलाम जिन्होंने हिंदुस्तान को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया.

जानिये कुछ रोचक बातें...

1. साल 2014 में भारत में 81.45 करोड़ लोगों को वोट डालने का अधिकार मिला, जो कई देशा की आबादी से कहीं ज्यादा है.

2. साल 2009 के आम चुनावों से अब तक करीब 10 करोड़ से ज्यादा वोटर्स जुड़े.

चुनाव आयोग की फटकार पर भड़के केजरीवाल, कहा- कोर्ट जाऊंगा!

3. 543 सीटों के लिए हुए लोकसभा चुनावों में 8,251 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.

Advertisement

4. हिन्दुस्तान में अब तक 16 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement