scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के 8 हजार स्कूलों में 31 दिसंबर तक बन जाएंगे शौचालय

मध्य प्रदेश के 8 हजार स्कूलों में शौचालय बनाने का अभियान जोरो पर है. मध्य प्रदेश के साढे आठ हजार विद्यालयों में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य की नियमित मॉनीटरिंग होगी.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

मध्य प्रदेश के 8 हजार स्कूलों में शौचालय बनाने का अभियान जोरो पर है. मध्य प्रदेश के साढे आठ हजार विद्यालयों में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य की नियमित मॉनीटरिंग होगी. इन शौचालयों का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा किया जाना है.

Advertisement

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने प्रदेश की 8,540 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शौचालयों के निर्माण कार्य की नियमित मनीटरिंग के निर्देश समस्त जिला परियोजना समन्वयक को दिए हैं. इन स्कूलों दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर शौचालय के निर्माण का काम शुरू हुआ है.

शासन ने सभी डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों से निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति को विभागीय पोर्टल पर प्रदर्शित करने को कहा है. शासन ने कहा है कि शौचालयों का समस्त निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement