scorecardresearch
 

सुपर 30 के छात्रों ने जापानी मेहमानों संग मनाई दिवाली

गरीब छात्रों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था सुपर 30 के छात्रों ने गुरुवार की रात जापान के टोक्यो यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ दिवाली मनाई.

Advertisement
X
Tokyo University
Tokyo University

गरीब छात्रों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्था सुपर 30 के छात्रों ने गुरुवार की रात जापान के टोक्यो यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ दिवाली मनाई. मेहमान अधिकारियों ने इन छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए टोक्यो यूनिवर्सिटी आमंत्रित किया.

Advertisement

टोक्यो यूनिवर्सिटी के अधिकारी यासिनो हारिसो ने कहा, 'उन्होंने सुपर 30 के विषय में सुना और पढ़ा था, परंतु दिवाली के मौके पर यहां के छात्रों के साथ प्रकाश पर्व मनाना एक विशेष अनुभव है.'

सुपर 30 के छात्रों के साथ अधिकारियों ने भी आतिशबाजी की तथा दिवाली की विशेषताओं को जाना. इस तरह 'पटनिया छात्रों' के लिए यह दिवाली यादगार बन गई.

मेहमान अधिकारियों ने सुपर 30 के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए टोक्यो यूनिवर्सिटी आने का आह्वान करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी इस संस्थान के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देगी.

मेहमानों ने इस मौके पर जापान की औद्योगिक संस्था जीजीसी द्वारा भेजी गई मिठाई और उपहार भी छात्रों को सौंपे.

यूनिवर्सिटी दल ने छात्रों को बताया कि पूर्व में टोक्यो यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा का माध्यम सिर्फ जापानी भाषा थी, लेकिन अब वहां अंग्रेजी माध्यम से भी पढ़ाई चल रही है.

Advertisement

सुपर 30 संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए जापान जाने का आमंत्रण मिलना अत्यंत सुखद है. इससे इन छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि आनंद पिछले साल टोक्यो यूनिवर्सिटी के आमंत्रण पर वहां गए थे.

Advertisement
Advertisement