scorecardresearch
 

Top 10 Best Medical Colleges 2023: विदेश से करनी है मेडिकल की पढ़ाई तो यहां देखें विश्व के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट

Top 10 Best Medical Colleges in World 2023 List: भारत में बढ़ी मेडिकल सीटों के बावजूद सभी छात्रों को भारत में मेडिकल सीट मिल पाना नामुमकिन है. केवल अच्छी रैंक पाने वाले छात्रों को ही एमबीबीएस की सीटें मिल पाएंगी. ऐसे में बहुत से छात्र विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहेंगे. यहां देखें मेडिकल की पढ़ाई के मामले में दुनियाभर में टॉप 10 मेडिकल कौन से हैं?

Advertisement
X
यहां देखें वर्ल्ड टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? (सांकेतिक तस्वीर)
यहां देखें वर्ल्ड टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? (सांकेतिक तस्वीर)

Top 10 Best Medical Colleges in World 2023: इस साल करीब 20 लाख छात्रों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2023 एग्जाम दिया था जिनमें से 11 लाख 45 हजार 976 छात्रों ने एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई किया है. देश में मेडिकल कॉलेज की सीटों को बढ़ाकर अब 1,07,658 कर दिया है. NMC द्वारा 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्‍या 702 हो गई है. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेजों में इस साल 8,195 नई सीटें जोड़ी गई हैं.

Advertisement

बढ़ी मेडिकल सीटों के बावजूद सभी छात्रों को भारत में मेडिकल सीट मिल पाना नामुमकिन है. केवल अच्छी रैंक पाने वाले छात्रों को ही एमबीबीएस की सीटें मिल पाएंगी. ऐसे में बहुत से छात्र विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहेंगे. आज हम ऐसे ही छात्रों के लिए दुनियाभर में टॉप 10 रैंक हासिल करने वाले मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट बता रहे हैं.

Top 10 Medical Colleges 2023 in World
रैंक मेडिकल कॉलेज का नाम स्कोर
1 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (संयुक्त राज्य) 99.1
2 यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड मेडिकल स्कूल (यूनाइटेड किंगडम) 95.4
3 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (संयुक्त राज्य) 92.6
4 जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (संयुक्त राज्य अमेरिका) 92.2
5 यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज स्कूल ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन (यूनाइटेड किंगडम) 91.4
6 यूसीएल (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन) लंदन, यूनाइटेड किंगडम 89.7
7 करोलिंस्का इंस्टीट्यूट (स्वीडन) 89.6
8 इंपीरियल कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ मेडिसिन (यूनाइटेड किंगडम) 89.4
9 कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य 88.8
10 कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को (यूसीएसएफ) स्कूल ऑफ मेडिसिन (संयुक्त राज्य अमेरिका) 88.5


बता दें कि यह लिस्ट क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings 2023) 22 मार्च 2023 को जारी की गई थी. जिन्हें कई मैट्रिक्स के आधार पर रैंकिंग मिल है. इनमें एकेडमिक रेप्यूटेशन (40%), एंप्लोयर रेप्यूटेशन (10%), फैकल्टी या स्टूडेंट रेशो (20%), फैकल्टी एप्रीशिएंस (20%), इंटरनेशनल फैकल्टी रेशो (5%) और इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशो (5%) शामिल है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement