scorecardresearch
 

NIIT यूनिवर्सिटी के 200 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

देश की प्रमुख कंपनियों ने एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरी दी है. इन कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, अमेजन, आईबीएम, प्राइजवाटरहाउसकूपर्स और सैप लैब्स शामिल हैं.

Advertisement
X
NIIT
NIIT

देश की प्रमुख कंपनियों ने एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरी दी है. इन कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, अमेजन, आईबीएम, प्राइजवाटरहाउसकूपर्स और सैप लैब्स शामिल हैं.

Advertisement

एनआईआईटी यूनिवर्सिटी ने बयान में कहा कि इस साल प्लेसमेंट सीजन के दौरान विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को केपीएमजी, मेकमाईट्रिप, इबिबो ग्रुप, पेयू इंडिया, एसएमयू सिंगापुर, कॉग्निजेंट, फोर्टिस, इनोवेसर जैसी कंपनियों की ओर से नौकरी की पेशकश की गई.

यूनिवर्सिटी के 236 स्टूडेंट्स को अलग-अलग कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए डिग्री प्रमाणपत्र दिया गया. स्टूडेंट्स के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए एनआईआईटी के चेयरमैन और एनआईआईटी विश्वविद्यालय के संस्थापक राजेंद्र एस पवार ने कहा, 'उद्योग से संपर्क हमारे चार प्रमुख सिद्धान्तों में है. हम यह समझने की जरूरत है कि समाज के लिए शानदार विकल्प बनाए जाने चाहिए.’

Advertisement
Advertisement