scorecardresearch
 

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) भारत के पुणे शहर में स्थित हैं. यह एक स्वायत्त संस्थान हैं जो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इस संस्थान की स्थापना सन् 1960 में की गई थी.

Advertisement
X
Film and Television Institute of India (FTII)
Film and Television Institute of India (FTII)

कॉलेज का नाम: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान

Advertisement

कॉलेज का विवरण: भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) भारत के पुणे शहर में स्थित हैं. यह एक स्वायत्त संस्थान है जो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इस संस्थान की स्थापना सन् 1960 में की गई थी.

पता: फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
लॉ कॉलेज रोड, पुणे-411004(महाराष्ट्र)भारत
फोन: +91 - 020- 25431817 / 25433016 / 25430017
वेबसाइट: www.ftiindia.com

FTII में फिल्म मेकिंग से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम

योग्यता

सीट

अवधि

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन फीचर फिल्म स्क्रीनप्ले राइटिंग (फिल्म)

ग्रेजुएशन

12

1

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन डायरेक्शन

ग्रेजुएशन

12

1

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन सिनेमेटोग्राफी

ग्रेजुएशन

12

1

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडिओ एडिटिंग

ग्रेजुएशन

12

1

पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन साउंड रिकोर्टिंग एंड टीवी इंजीनियरिंग

फिजिक्स में ग्रेजुएशन

Advertisement

12

1


चयन प्रक्रिया: एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्‍ट क्‍वालिफाई करना होता है.

Advertisement
Advertisement