मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने प्राइमरी एजुकेशन के लिए मजबूत शिक्षा प्रणाली पर जोर देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में बुनियादी स्तर पर बेहतर शिक्षा के लिए मॉडल स्कूल खोले जाएंगे.
समस्याओं से जूझ रहा है एजुकेशन सिस्टम: हामिद अंसारी
सांसदों को कब मिलेगी नई संसद
राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुफ्ती ने शिक्षा मंत्री से कहा कि वह राज्य में ओर केंद्रीय और नवोदय स्कूल खोले जाने का मामला केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के सामने उठाए.
उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की सख्त जरूरत है. हमें इस सिलसिले में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से बातचीत करनी चाहिए. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती होना बेहद जरूरी है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में शिक्षा को मजबूद बनाना हमारा लक्ष्य है.
बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए है सुनहरा मौका
सईद ने कहा कि टीचर-स्टूडेंट्स के अुनपात में तालमेल बनाने के बाद ही शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकता है.