scorecardresearch
 

दुनिया के टॉप 20 एनिमेशन स्कूलों में कनाडा के 4 कॉलेज शामिल

कनाडा के चार कॉलेजों ने विश्वभर के विजुअल इफैक्ट, एनिमेशन तथा गेम डिजाइन के टॉप 20 कॉलेजों में स्थान बनाया है. यह जानकारी नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग की तरफ से सोमवार को जारी बयान में दी गई है.

Advertisement
X
Animation Colleges of Canada
Animation Colleges of Canada

कनाडा के चार कॉलेजों ने विश्वभर के विजुअल इफैक्ट, एनिमेशन तथा गेम डिजाइन के टॉप 20 कॉलेजों में स्थान बनाया है. यह जानकारी नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग की तरफ से सोमवार को जारी बयान में दी गई है.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि 216 अंतर्राष्ट्रीय कॉलेजों में बढ़ रहे विद्यार्थियों ने ऑटोडेस्क प्रायोजित सीजी स्टूडेंट अवार्ड को 1000 पोर्टफोलियो भेजा, जिसके बाद इस क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इसका मूल्यांकन किया और इन 20 नामों की घोषणा की गई .

कनाडा के जिन चार कॉलेजों को शीर्ष 20 में स्थान दिया गया है, उनमें वैंकुवर स्थित थिंक टैंक ट्रेनिंग सेंटर (3), वैंकुवर फिल्म स्कूल (6), ओकविले स्थित शेरिडन कॉलेज (11), मॉन्ट्रियल स्थित नेशनल एनिमेशन इन डिजाइन सेंटर (18) शामिल हैं.

बयान के अनुसार, पैनल में मौजूद विशेषज्ञों ने रचनात्मक कुशलता, तकनीकी कुशलता, प्रस्तुतिकरण तथा इनमें मौजूद भविष्य की संभावनाओं के आधार पर इनका मूल्यांकन किया.

सीजी स्टूडेंट अवार्ड्स के सह-संस्थापक एंड्र मैकडोनाल्ड ने कहा, 'इस क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा बड़े से छोटे स्तर के 1000 पोर्टफोलियो का मूल्यांकन करना इस बात का मजबूत संकेत है कि वैश्विक स्तर पर बेहतरीन प्रतिभा सामने आ रही है.'

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कनाडा में कई डिजिटल मीडिया संस्थान हैं, जो फिल्म, टेलीविजन तथा डिजिटल मीडिया उद्योग में जाने के विद्यार्थियों को विशेषज्ञता तथा पेशवर ज्ञान उपलब्ध कराते हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement