scorecardresearch
 

इतिहास के 10 सबसे विनाशकारी भूकंप, गूगल मैप में देखें

आज उत्तर भारत समेत पाकिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इस भूकंप में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि इससे पहले दुनिया में ऐसे भूकंप आ चुके हैं, जिन्होंने बहुत अधिक तबाही मचाई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर भारत समेत पाकिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए, लेकिन इस भूकंप में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि इससे पहले दुनिया में ऐसे भूकंप आ चुके हैं, जिन्होंने बहुत अधिक तबाही मचाई है. आज हम आपको उन 10 जलजलों के बारे में एक नक्शे के जरिए बता रहे हैं, जिससे आप दुनिया के 10 बड़े भूकंप के बारे में जान सकेंगे...

- 22 मई 1960 को वाल्डिविया, चिली में भूकंप की तीव्रता 9.5 नापी गई थी. सुनामी लहरों ने चिली समेत हवाई, जापान, फिलीपींस, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तक में तबाही मचाई. सबसे ज्यादा असर चिली के वाल्डिविया शहर में हुआ.

- 27 मार्च 1964 को अलास्का, अमेरिका में भूकंप की तीव्रता 9.3 मापी गई. अलास्का में उस दिन 4 मिनट 38 सेकंड तक धरती हिलती रही. भूकंप ने अलास्का का नक्शा ही बदल दिया.

Advertisement

- 26 दिसंबर 2004 को दक्षिण भारत में भूकंप की तीव्रता 9.2 मापी गई. इस दिन समंदर ने भारत के कई शहरों में मौत का तांडव किया. सुनामी लहरों ने मौत का ऐसा विकट जाल बिछाया जिसमें हजारों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई.

भूकंप: जानें क्या है रिक्टर स्केल, किस तीव्रता पर क्‍या होता है विनाश

- 26 जनवरी 2001 को गुजरात के भुज में भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. इससे पूरा शहर ही मानो मलबे के ढेर में तब्दील हो गया. कच्छ और भुज में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए और करीब 4 लाख मकान जमींदोज हो गए.

- 12 जनवरी 2010 को हैती में भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई. सबसे ज्यादा तबाही राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में मची. भूकंप के बाद 52 ऑफ्टर शॉक्स महसूस किए गए. इस भूकंप ने एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली.

- 27 फरवरी 2010 को बायो-बायो, चिली में भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई. इस भूकंप ने चिली की 80 फीसदी आबादी को प्रभावित किया था. इस भूकंप का दायरा इतना बड़ा था कि चिली के आसपास के सभी देशों में झटकों को महसूस किया गया.

Advertisement

भूकंप आए तो बचाव के लिए तुरंत उठाएं ये 5 कदम

- 8 अक्टूबर 2005 को पाकिस्तान के क्वेटा में भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई. एक ही झटके में 75 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए. करीब 80 हजार लोग घायल हुए और 2 लाख 80 हजार लोग बेघर हो गए.

- 11 अप्रैल 2012 को सुमात्रा, इंडोनेशिया में भूकंप की तीव्रता 8.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से काफी नीचे होने की वजह से तबाही वैसी नहीं हुई जिसकी आशंका जताई जा रही थी.

- 11 मार्च 2011 को जापान में भूकंप की तीव्रता 9 मापी गई. सुनामी की लहरों में तीन लाख से ज्यादा इमारतें बह गई. चार हजार से ज्यादा सड़कों का नामो-निशान मिट गया. त्रासदी में करीब 16 हजार लोगों की मौत हुई थी.

- 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में भूकंप की तीव्रता 8.1 मापी गई. 8000 से अधिक मौतें हुईं और 2000 से अधिक लोग घायल हुए. भूकंप के झटके भारत, चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान तक महसूस किए गए.

Advertisement
Advertisement