scorecardresearch
 

देखिए, बिल्डिंग के बीच से गुजरती है ट्रेन, बढ़ गई फ्लैट्स की कीमत!

चीन में एक ऐसी रेलवे लाइन है, जो रिहायशी इलाके से होकर गुजरती है.

Advertisement
X
ऐसे गुजरती है ट्रेन
ऐसे गुजरती है ट्रेन

Advertisement

चीन में एक ऐसी रेलवे लाइन है, जो रिहायशी इलाके से होकर गुजरती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आाखिर इसमें क्‍या खास है. ऐसे ट्रैक तो आपने भी देखे हैं. तो जनाब खास है, वो ये कि ये ट्रैक किसी गली या मोहल्‍ले में बना रेलवे क्राॅसिंग नहीं है बल्कि ये एक रिहायशी इमारत के बीच से गुजरता है. जी हां, शायद ये सुनकर आप भी हैरान हो गए हों, पर ऐसा है.

ये ट्रैक चीन के चोंगकिंग की एक बिल्डिंग से होकर गुजरता है. इसे माउंट सिटी भी कहा जाता है क्‍योंकि यहां गगनचुंबी इमारतें हैं. यह क्षेत्र चीन के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में है, जहां करीबन 33 मिलियन लोग रहते हैं.

इसे बनाने वाले विशेषज्ञ कहते हैं कि जब उन्‍हें मोनोरेल को डिजाइन करने के लिए कहा गया तो उन्‍होंने इसका प्‍लान बनाया. अत्‍यधिक भीड़भाड़ होने के कारण यहां का स्‍टेशन भी काफी छोटा है.

Advertisement

बढ़ गई फ्लैट्स की कीमत
आपको सुनकर डर लग रहा हो कि बिल्डिंग के बीचोंबीच से ट्रेन गुजर रही है पर यहां जिस बिल्डिंग से ये ट्रेन निकलती है वहां की कीमत में कई गुना का इजाफा हो गया है.

नहीं होता शोर
मजेदार बात ये है कि जब ये ट्रेन बिल्डिंग के बीच से गुजरती है तो वहां शोर नहीं होता. इसे इस तरह से डेवलेप किया गया है कि इसके चलने से उतनी ही आवाज आती है जितनी की किसी डिशवॉशर से आती है.

Advertisement
Advertisement