scorecardresearch
 

पंजाब: स्‍कूल बसों में गार्ड नियुक्त होंगे ट्रांसजेंडर

छात्राओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने स्कूल बसों में ट्रांसजेंडर्स को बतौर अटेंडेंट नियुक्त किए जाने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
Punjab and Haryana High Court
Punjab and Haryana High Court

छात्राओं से छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने स्कूल बसों में ट्रांसजेंडर्स को बतौर अटेंडेंट नियुक्त किए जाने का आदेश दिया है. यह आदेश चंडीगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की बस में कंडक्टर द्वारा पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद दिया गया है.

Advertisement

कोर्ट ने पहले स्‍कूलों से महिला अटेंडेंट नियुक्‍त करने का आदेश दिया था लेकिन स्‍कूलों ने महिला कर्मचारियों की कमी होने की बात रखी थी. इसके बाद कोर्ट ने अब यह आदेश दिया है कि स्कूल बसों में ट्रांसजेंडर्स बतौर अटेंडेंट नियुक्त किए जाएं.

कोर्ट के इस फैसले पर तमाम स्कूल एसोसिएशन, प्रिंसिपल और अभिभावकों ने आपत्ति जताई है. जिस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय से ट्रांसजेंडर्स को समाज में थर्ड जेंडर का दर्जा मिल चुका है तो ऐसी आपत्ति की कोई तुक नहीं बनती है.

उल्‍लेखनीय है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेशों से स्‍कूल बसों पर ट्रांसजेंडर की तैनाती के मामले में जवाब मांगा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement