मध्य गुजरात के राहतलाव गांव के बच्चों ने अपनी पढ़ाई के लिए पर्यावरण प्रेम की नई पहल शुरू की है. पैसों की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रहने वालों के लिए तो ये बच्चे एक नया रास्ता तो दिखा ही रहे हैं साथ ही पर्यावरण को बचाने की मुहिम में भी हिस्सेदार बन रहे हैं.
आर्थिक मजबूती और पर्यावरण की सेवा की इस मिली-जुली कोशिश का नाम है- ट्री बैंक. अपनी तरह के इस अनूठे बैंक का संचालन स्थानीय स्कूली बच्चों के हाथ में है.
करीब पांच साल पहले शुरू हुए इस ट्री बैंक की शुरुआत करीब 80 छात्रों ने की थी, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती गई और अब 336 छात्र इस मुहिम का हिस्सा हैं. ट्री बैंक में भी 336 पेड़ हैं. हर एक पेड़ की देखभाल की जिम्मेदारी एक छात्र पर है.