scorecardresearch
 

विदेश मंत्री दावुतोगलू होंगे तुर्की के नए प्रधानमंत्री

तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल ने कहा है कि विदेश मंत्री अहमत दावुतोगलू देश के नए प्रधानमंत्री होंगे. वह रेसेप तैयप एर्दोगन से यह कमान ग्रहण करेंगे.

Advertisement
X
Turkey's Foreign Minister Ahmet Davutoglu
Turkey's Foreign Minister Ahmet Davutoglu

तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल ने कहा है कि विदेश मंत्री अहमत दावुतोगलू देश के नए प्रधानमंत्री होंगे. वह रेसेप तैयप एर्दोगन से यह कमान ग्रहण करेंगे.

Advertisement

एर्दोगन 10 अगस्त को तुर्की के पहले निर्वाचित राष्ट्र प्रमुख के रूप में विजयी हुए थे. वह गुल की जगह लेंगे. एर्दोगन ने गुल के साथ मिलकर तुर्की की सत्तारूढ़ इस्लामिक जड़ों वाली जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी की स्थापना की थी.

निवर्तमान राष्ट्रपति ने अंकारा में राष्ट्रपति आवास में सोमवार को मीडिया से कहा, जहां तक मुझे लगता है, अहमत दावुतोगलू अगली सरकार के मुखिया होंगे. राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन की जीत ने अतातुर्क के बाद तुर्की की राजनीति में उन्हें सर्वाधिक प्रभावशाली हस्ती का दर्जा दे दिया है. वह औपचारिक रूप से आज अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे.

Advertisement
Advertisement