भारतीय इंस्टीट्यूट्स के लिए खुशखबरी है. यहां की दो इंस्टीट्यूट ने दुनिया के टॉप-200 यूनिवर्सिटीज में अपनी जगह बनाई है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बंगलुरु को रैंकिंग लिस्ट में 147वां स्थान मिला है. वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली 179वें नंबर पर है. पिछले साल आईआईटी को 235वां रैंक हासिल हुआ था. फिलहाल इस साल इसकी रैंकिंग में अच्छी सुधार हुई है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 14 इंस्टीट्यूट्स हैं. वहीं, आधे इंस्टूट्यूट्स 400 रैकिंग के अंदर हैं. भारत के यूनिवर्सिटी के लिए बुरी खबर यह है कि दिल्ली और मुंबई यूनिवर्सिटी इसमें इस साल शामिल नहीं है. मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी में पहले नंबर पर है.
दूसरे स्थान पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी है. तीसरा स्थान स्टैनफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को मिला है. दुनिया में लंदन एक ऐसा शहर है, जिसकी चार यूनिवर्सिटी टॉप-50 में शामिल है. दुनिया के कुल 34 देशों के यूनिवर्स्टीज को टॉप-200 में स्थान मिला है. अमेरिका की 49, UK की 30, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 11 और चीन की 7 यूनिवर्सिटीज इस लिस्ट में शामिल हैं.