scorecardresearch
 

जुड़वा बहनों का कमाल, एक साथ फाइनल की CA

पढ़ें जुड़वा बहनों कहानी जिन्होंने एक साथ सीए बन अपने माता-पिता को दी दोहरी खुशी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित किया तो लुधियाना में रहने वाली जुड़वा बहनों के घर खुशी की लहर फैल गई.

दरअसल चार्टेड अकाउटेंट (सीए) फाइल के रिजल्ट में जुड़वा बहनों ने एक साथ सीए बन अपने माता-पिता को दोहरी खुशी दी है. बिपिनप्रीत और दमनप्रीत के पिता बिजनेसमैन हैं. दोनों के जन्म में सिर्फ दो मिनट का गैप है. बता दें, ये दोनों बहनें कुछ ही अंकों से एक-दूसरे से पीछे है. दोनों ने पहली ही अंटेप्ट में ही सीपीटी क्लियर की और पहले ही अंटेप्ट सीए फाइनल क्लियर कर दिया.

हिमाचल की गीता वर्मा बनीं WHO की कैलेंडर गर्ल, मुख्यमंत्री ने की तारीफ

ऐसे की तैयारी

दोनों बहनों का तैयारी करने का तरीका बेहद ही अलग है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक दूसरे के लिए टार्गेट सेट करती थीं. ताकि तैयारी बेहतर तरीके से हो सके.

Advertisement

CA 2018: करनाल के मोहित ने किया टॉप, इस एक रणनीति ने दिलाई सफलता

जीएनआईपीएस बीआरएस नहर से 12वीं की  पढ़ाई की है. सीए फाइनल के रिजल्ट में बिपिनप्रीत ने ग्रुप वन में 262 और ग्रुप टू में 279 अंक हासिल किए हैं वहीं दमनप्रीत ने ग्रुप वन में 252 और ग्रुप टू में 260 अंक हासिल किए हैं. बता दें, दोनों बहनों ने ग्रुप टू में चारों सब्जेक्ट और ग्रुप वन में दोनों सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन हासिल की है.

Advertisement
Advertisement