केरल में आई भारी बाढ़ ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई है. इस तबाही से केरल को उबारने के लिए पूरा भारत हरसंभव मदद कर रहा है. इसी क्रम में दो महिला कलेक्टर भी शामिल हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ की जा रही है. दरअसल, विशेष रूप से दो महिला जिला कलेक्टरों ने प्रशासन के प्रयासों का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व किया है.
इन कलेक्टर में त्रिशूर जिले की कलेक्टर टीवी अनुपमा और तिरुवनंतपुरम की कलेक्टर के वासुकी का नाम शामिल है. दोनों महिलाएं बाढ़ की इस तबाही के बीच हर पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. उनके इन कार्यों के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.
केरल बाढ़ आपदाः नेवी का 'ऑपरेशन मदद' खत्म, 16 हजार लोगों के लिए बने 'देवदूत'
इससे पहले भी अनुपमा ने अलप्पुजा पावरफुल नेताओं के खिलाफ कुछ ऐसी कार्रवाई की थी, जिसकी वजह से लोकल जनता में उनकी काफी लोकप्रियता है. अनुपमा ने कथित तौर पर पूर्व परिवहन मंत्री द्वारा धान की खेती वाली जमीन पर अतिक्रमण करने की रिपोर्ट तैयार की थी. जिसके आधार पर हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था.
अनुपमा ने सिविल सर्विसेज में चौथी रैंक हासिल की थी और इसी साल ही त्रिशूर की कलेक्टर बनी हैं. ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट को रेगुलर अपडेट करने के अलावा रिलीफ कैंप तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य भी करती हैं. अर्नाकुलम, अलप्पुजा, इडुक्की और वायनाड की तरह तिरुवनंतपुरम ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ. फिर भी तिरुवनंतपुरम जिले की कलेक्टर के वासुकी ने राहत सामग्री लाने और उस हर व्यक्ति तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.