scorecardresearch
 
Advertisement

UBSE 10th, 12th Result 2023: उत्‍तराखंड बोर्ड रिजल्‍ट घोषित, 10वीं में सुशांत-12वीं में तन्‍नू बने टॉपर, यहां देखें मार्कशीट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 26 मई 2023, 4:21 PM IST

रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही दोनों कक्षाओं के स्‍टूडेंट्स की मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर लाइव हो गई है. छात्र अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023 LIVE Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023 LIVE

UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023 Updates: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही दोनों कक्षाओं के स्‍टूडेंट्स की मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर लाइव हो गई है. छात्र अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2023: Direct Link to Check

UBSE उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 06 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 06 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी. परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की गई थीं. इस साल, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए कुल 2,59,437 छात्र उपस्थित हुए जिनमें से 1,32,115 स्‍टूडेंट्स 10वीं कक्षा में और 1,27,324 स्‍टूडेंट्स 12वीं कक्षा में उपस्थित हुए. रिजल्‍ट पर ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

11:51 AM (एक वर्ष पहले)

UK Board Result 2023 OUT: 12वीं में ये बने हैं टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

कक्षा 12वीं में जसपुर की तन्नू चौहान टॉपर बनी हैं. वहीं दूसरे स्‍थान पर उत्‍तरकाशी की हिमानी और तीसरे स्‍थान पर सितारगंज के राज मिश्रा रहे हैं.

11:46 AM (एक वर्ष पहले)

UK Board 10th, 12th Result 2023 OUT: यहां चेक कर सकते हैं पूरा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव है. पूरा रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

11:42 AM (एक वर्ष पहले)

Uttarakhand Board Result 2023 OUT: ये बने हैं टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

कक्षा 10वीं में टिहरी गढ़वाल के शुशांत चन्द्रवंशी ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर आयुष सिंह रावत और रोहित पांडेय हैं जबकि तीसरे नंबर पर कुमारी शिल्पी और शौर्य रहे हैं.

11:33 AM (एक वर्ष पहले)

Uttarakhand Board Result 2023 OUT: सुशांत चन्द्रवंशी ने किया टॉप

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. कक्षा 10वीं में सुशांत चन्द्रवंशी ने टॉप किया है. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव है.

Advertisement
11:30 AM (एक वर्ष पहले)

रिजल्‍ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं. स्‍टूडेंट्स दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अभी अपनी मार्कशीट चेक करें.

11:06 AM (एक वर्ष पहले)

Uttarakhand Board Result 2023 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर 10वीं-12वीं के रिजल्‍ट लिंक को चेक करें.

स्‍टेप 3: एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.

स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

9:37 AM (एक वर्ष पहले)

Uttarakhand Board Result 2023 LIVE: पिछले साल से बेहतर रिजल्‍ट की है उम्‍मीद

Posted by :- Raviraj Verma

पिछले साल 10वीं कक्षा के छात्रों का पास प्रतिशत 77.74% रहा था. वहीं 12वीं कक्षा में लड़कियों का रिजल्‍ट 85.38% लड़कों का रिजल्‍ट 79.74% रहा था. इस वर्ष पिछली बार से बेहतर रिजल्‍ट रहने की उम्‍मीद है.

9:03 AM (एक वर्ष पहले)

UK Board Result 2023 LIVE: इन वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ होगा. उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट की वेबसाइट्स यहां चेक कर लें.

uaresults.nic.in

ubse.uk.gov.in

8:36 AM (एक वर्ष पहले)

UK Board Result 2023 LIVE: 2.5 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट आज

Posted by :- Raviraj Verma

उत्‍तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट आज 25 मई को जारी होने वाले हैं. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 2.5 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं जिनका रिजल्‍ट अब खत्‍म होने वाला है.

Advertisement
Advertisement