दिल्ली यूनिवर्सिटी में 20 से 22 सितंबर तक नुक्कड़ नाटक उत्सव 'उड़ान' का आयोजन होगा. इसमें अलग-अलग कॉलेजों की टीम हिस्सा लेंगी. यह फेस्ट उड़ान (अनफोल्डिंग ड्रामा एंड एक्ट्स टु अवेकन नेशन Udaan) ऑर्गनाइजेशन की ओर से हो रहा है, जो यूथ में देशभक्ति जगाने की कोशिश में है.
इस उत्सव में करीब 40 कॉलेज अपने नाटकों के साथ डीयू नॉर्थ कैंपस पहुंचेंगे. यह फेस्ट सुबह 9 बजे से करीब 6:30 बजे तक चलेगा. उड़ान को लेकर रैली एसजीटीबी खालसा, मिरांडा हाउस, एसआरसीसी, रामजस, दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, हिंदू, किरोड़ीमल, हंसराज, दौलत राम कॉलेज और लॉ फैकल्टी पहुंची.
आर्ट्स फैकल्टी में होने वाले इस फेस्ट में क्रिएटिव डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, फिल्ममेकर सुदिप्तो, उपन्यासकार अद्वैत कला जूरी में शामिल हैं. एक्टर अनुपम खेर, मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी जैसे आर्टिस्ट भी इस उत्सव में शामिल होंगे.
उत्सव में विजेताओं को (फर्स्ट, सेकंड और थर्ड विनर को 51000, 31000 और 21000 रुपये) इनाम भी दिया जाएगा. इसके बाद चुनिंदा टीम और कलाकारों के लिए एनएसडी में वर्कशॉप रखी जाएगी.
देश तोड़ने नहीं जोड़ने वाले करेंगे नुक्कड़ नाटक: मनोज तिवारी
इस उत्सव में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए. प्रोग्राम के दौरान संघ परिवार को अब नुक्कड़ नाटक करने कि आखिर क्या जरुरत पड़ गई इस सवाल पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अब तक नुक्कड़ नाटक जो लोग करते थे उसकी कमान गलत लोगों के हाथों में थी, अब नुक्कड़ नाटक का इस्तेमाल राष्ट्रवाद, देश भक्ति और देशहित के लिए किया जाएगा ना कि देश तोड़ने वालों के लिए.