scorecardresearch
 

इंक्यूबेशन प्रोग्राम के लिए UDGAM ने मांगा आवेदन

UDGAM Incubator ने इंक्यूबेशन प्रोग्राम के नए बैच के लिए आवेदन मांगा है.

Advertisement
X
UDGAM event
UDGAM event

Advertisement

UDGAM Incubator ने इंक्यूबेशन प्रोग्राम के नए बैच के लिए आवेदन मांगा है. 21 सितंबर को इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित UDGAM के स्टार्ट अप इवेंट में इसकी घोषणा की गई थी.

इस प्रोग्राम के तहत कुछ चुने हुए स्टार्टअप UDGAM के छह हफ्ते के एजुकेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे. इंक्यूबेशन के तहत UDGAM स्टार्ट अप्स को ऑफिस स्पेस, मार्केटिंग में सहायता, नेटवर्किंग, लॉजिस्टिक्स मुहैया कराएगा.

इवेंट में UDGAM और JIMS के फाउंडर मनीष गुप्ता ने कहा, 'हम पूरे भारत से स्टार्टअप चुनेंगे. मार्केट के विजन के हिसाब से इन्हें चुना जाएगा. बेसिक प्रोटोटाइप के साथ कोई भी स्टार्टअप इसके लिए आवेदन कर सकता है.'

अगले एक साल के अंदर UDGAM दिल्ली और जयपुर के कम से कम 50 स्टार्ट अप्स को अपनाना चाहता है.

Advertisement
Advertisement