यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटीज को सलाह दिया है कि वे कैंपस में स्टूडेंट्स को योगा और मेडिटेशन सिखाएं.
इसकी क्लासेज यूजीसी के पॉजिटिव हेल्थ प्रोग्राम के तहत चलेंगी, जो स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि यूनिवर्सिटी इसके लिए स्टूडेंट्स से कोई फीस लेगी या नहीं.
यूजीसी के अनुसार सभी यूनिवर्सिटीज को स्टूडेंट्स के स्ट्रेस को दूर करने के लिए इसे सिखाया जाना चाहिए. विदेशों में ऐसे कई प्रोग्राम चल रहे हैं. यूजीसी ने अभी तक इसे अनिवार्य नहीं किया है.