विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी विश्वविद्यालयों से अगले शैक्षणिक सत्र से ‘ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया’ सुनिश्चित करने को कहा है.
यूजीसी के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने सभी विश्वविद्यालयों को अगले शैक्षणिक सत्र से उनके द्वारा चलाए जा रहे सभी पाठ्यक्रमों के लिए ‘ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया’ सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है और इस संबंध में हुई प्रगति की रिपोर्ट मांगी है.
यूजीसी जल्द ही इस संबंध में कुलपतियों की बैठक बुलाने जा रहा है, जिसमें इस मुद्दे पर अंतिम दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. यूजीसी के अनुसार देश में 757 विश्वविद्यालय हैं लेकिन इनमें मुश्किल से 15-16 फीसदी विश्वविद्यालयों में ही प्रवेश प्रकिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो पाई है.