21 जुलाई से शुरू हुए डीयू के नए सेशन में एडहॉक टीचर्स को बड़ी राहत दी गई है. काफी समय से पिछले सेशन के एडहॉक टीचर्स को हटाने चल रही बात पर अब पूर्ण विराम लग गया है. यूजीसी ने डीयू के सभी प्रिंसिपल्स को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पिछले सेशन के एडहॉक टीचर्स को नहीं हटाया जाएगा बल्कि उन्हें दोबारा ज्वाइनिंग दी जाएगी.
इस निर्देश के बाद सभी एडहॉक टीचर्स के माथे की शिकन गायब हो गई. साथ ही अपनी जॉब सेक्योरिटी को लेकर चिंतित लेक्चरर्स को काफी राहत मिली है.
यूजीसी सचिव प्रोफेसर जसपाल एस संधु ने निर्देश जारी करते हुए यह भी साफ किया कि जो भी पद खाली हैं उन्हें रेगुलर बेसिस पर भरा जाएगा. वहीं, किरोड़ीमल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि यह एडहॉक टीचर्स के लिए एक बड़ी खबर है. उन्होनें चिंता जताते हुए यह भी कहा कि यूजीसी ने वर्कलोड कम करने का कोई क्लॉज स्पष्ट नहीं किया है.