scorecardresearch
 

महिला सुरक्षा पर यूजीसी की अहम पहल

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने नए कदम उठाए हैं. अब कॉलेज छात्राएं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकेंगी.

Advertisement
X
UGC Logo
UGC Logo

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने नए कदम उठाए हैं.

Advertisement

यूजीसी एक ऐसी सुविधा शुरू करने जा रही है जिसके माध्यम से छेड़छाड़ से पीड़‍ित कॉलेज की छात्राएं सीधा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर मनचलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगी.

इस सुविधा के द्वारा छात्राएं अपनी बात जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा पाएंगी, जिससे कि मनचलों के खिलाफ समय पर सख्‍त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा कॉलेज के प्रिंसीपल के कार्यालय में जाकर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी. यूजीसी ने देश के यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है.

साथ ही यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को जेंडर संबंधी मामलों के लिए अलग से एक सेल बनाने के निर्देश दिए हैं. यह सेल संस्थान के अंदर होने वाले जेंडर संबंधी मामलों पर निगरानी रखेगी. यूजीसी के इस कदम की टीचर्स से लेकर स्‍टूडेंटस सभी ने सराहना की है.

Advertisement
Advertisement