scorecardresearch
 

यूजीसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में खाली पदों को भरने का आदेश दिया

यूजीसी ने एक निर्देश जारी करते हुए सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों के खाली पदों को भरने का आदेश दिया है. देशभर में यूजीसी के अंतर्गत कुल 39 सेंट्रल यूनिवर्सिटी मौजूद हैं.

Advertisement
X
UGC
UGC

यूजीसी ने एक निर्देश जारी करते हुए सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों के खाली पदों को भरने का आदेश दिया है. देशभर में यूजीसी के अंतर्गत कुल 39 सेंट्रल यूनिवर्सिटी मौजूद हैं.

Advertisement

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के अनुसार देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों के कुल 16 हजार 992 पद है, जिनमें से 6 हजार 251 पद खाली पड़े हैं. यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को दिए गए निर्देश में खाली पदों की वजह पता करने के साथ-साथ उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.

उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 2011 में संजय डी ढांडे की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन हुआ था. उन्होनें अपनी रिपोर्ट में बताया कि राज्यों की यूनिवर्सिटीज में करीब 40 फीसदी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में टीचर्स के लिए 35 फीसदी पद खाली हैं. डीम्ड यूनिवर्सिटीज में शिक्षकों के करीब एक- चौथाई पद खाली हैं जबकि एफिलिएटेड कॉलेजों में यह आंकड़ा करीब 40 फीसदी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement