यूजीसी नेट जून 2015 की परीक्षा साल में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स को उनके मुताबिक सेंटर नहीं दिया जाएगा. नई व्यवस्था के तहत सीबीएसई खुद स्टूडेंट्स को सेंटर्स देगी. हालांकि जून में होने वाली इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को चार सेंटर्स का विकल्प दिया जाएगा. बताते चलें कि पहले नेट परीक्षा में छात्रों को उनकी पसंद का सेंटर दिया जाता था.
गौरतलब है कि यूजीसी नेट जून 2015 एग्जाम्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. रविवार 28 जून 2015 को होने वाली इस परीक्षा के लिए पीजी कैंडिडेट 15 मई तक 84 सब्जेक्ट्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 89 सिलेक्टेड शहरों में होने वाली यह परीक्षा सीबीएसई आयोजित करेगी.
जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए साल में दो बार, दिसंबर और जून माह में इस एग्जाम को आयोजित किया जाता है. कैंडिडेट्स को एग्जाम में तीन पेपर देने होंगे. पहला पेपर 100 अंक का होगा, जिसमें 60 में से 50 सवालों के जवाब देना है. दूसरा पेपर 100 अंक को होगा जिसमें 50 सवालों के जवाब जरूरी है. तीसरा पेपर 150 अंक का होगा, जिसमें विषय से संबंधित 75 सवालों के जवाब देना होगा. कैंडिडेट्स को परीक्षा वाले दिन सेंटर पर एडमिट कार्ड की कॉपी के अलावा अपना फोटो आईडी भी साथ लाना होगा.