यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) के चेयरमैन प्रो. वेद प्रकाश का कहना है कि उच्च शिक्षा में सरकार का ज्यादा दखल नहीं होना चाहिए. यह अधिकार यूनिवर्सिटी के पास होना चाहिए कि वह किसे, क्या और कैसे पढ़ाए.
UGC नाकाम संस्था, इसे भंग किया जाए: HRD पैनल
उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में बड़े और आधुनिक बदलाव की जरूरत है. शिक्षा केवल प्रोफेशनल्स तैयार करने के लिए न हो, बल्कि अच्छे नागरिक भी तैयार करे.
प्रो. वेद प्रकाश शुक्रवार को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. प्रो. वेद प्रकाश ने कहा कि उच्च शिक्षा नीति ऐसी हो जो पूरे देश में एक जैसा माहौल दे सके. सबको एक जैसा क्वालिटी एजुकेशन मिल सके.
वेद प्रकाश ने कहा, 'आज भी बिहार और छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सिटी की संख्या न केवल कम है, बल्कि क्वालिटी एजुकेशन में भी बड़े सुधार की जरूरत है. हम चाहते हैं कि ऐसी पॉलिसी बने जो गरीब-अमीर या शहरी और ग्रामीण में फर्क न करे.'