हायर एजुकेशन में एकरूपता लाने के लिए यूजीसी ने 2015-16 से ग्रेजुएशन लेवल पर लागू किए जाने वाले चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत 19 यूजी कोर्सेज के लिए नई गाइडलाइंस तैयार कर ली हैं. यूजीसी ने इन सभी गाइडलाइंस को वेबसाइट पर अपलोड किया है और स्टूडेंट्स से इस विषय में फीडबैक भी मांगा गया है.
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रोफेसर एमएस परमार का कहना है कि बीए और बीएससी के 19 कोर्सेज के लिए यूनिफॉर्म गाइडलाइंस तैयार की गई हैं.
इन कोर्सेज के लिए सिलेबस तैयार किया जा चुका है.
मॉडल सिलेबस हिस्ट्री, इकनॉमिक्स, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, फॉरेंसिक साइंस की एक्सपर्ट कमेटी द्वारा बनाया गया है.
सीबीसीएस के तहत स्टूडेंट्स कोर, इलेक्टिव और स्किल बेस्ड कोर्सेज चुन सकते हैं. इन सभी कोर्सेज में मूल्यांकन ग्रेडिंग सिस्टम से होगा और यह व्यवस्था देशभर में एक जैसी होगी.