सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने अगले साल होने वाले यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन (NET) के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा रविवार, 22 जनवरी 2017 को होगी.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जा सकते हैं. 8 सितम्बर को सीबीएसई ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था, 'सीबीएसई जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए यूजीसी-नेट एग्जाम भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में 22 जमवरी 2017 को आयोजित करेगा.'
इस साल बोर्ड नें यह एग्जाम 10 जुलाई को श्रीनगर के अलावा सभी शहरों में आयोजित किया था. श्रीनगर में यह एग्जाम 28 अगस्त को आयोजित किया गया था.
परीक्षा के बारे में:
सीबीएसई नेट एग्जाम साल में 2 बार आयोजित करता है. यह एग्जाम लोगों को असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर और जूनियर रिसर्च फिलोशिप के लिए आयोजित किया जाता है.