सीबीएसई यूजीसी नेट दिसंबर 2014 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अभी तक रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों का इंतजार इस महीने खत्म हो सकता है. सीबीएसई नेट दिसंबर की परीक्षा में कुल 5 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
सीबीएसई ने कुल 84 विषयों के लिए नेट की परीक्षा ली थी. ऐसा माना जा रहा था कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम या मई के पहले सप्ताह में आएगी मगर अभी तक रिजल्ट की घोषणा नहीं हो पाई है.
रिजल्ट नहीं आने से उन उम्मीदवारों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है जिनका पेपर अच्छा हुआ था, ऐसे में ये उम्मीदवार तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये नेट जून 2015 की परीक्षा के लिए आवेदन करें या नहीं. नेट जून 2015 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई है.