scorecardresearch
 

UGC का निर्देश, डिग्री-सर्टिफिकेट में हो छात्र की फोटो और आधार नंबर

यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया है कि वह छात्रों की डिग्रियों में उनकी फोटो और आधार नंबर का उल्‍लेख करे.

Advertisement
X
आधार
आधार

Advertisement

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी UGC ने सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया है कि छात्रों को दी जाने वाली डिग्री और सर्टिफिकेट में उनकी फोटो और आधार नंबर होना चाहिए.

UGC के सेक्रेटरी जे एस संधू ने कहा, 'इस कदम से देश में उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में अधिक पारद‍र्शिता आएगी. इससे छात्रों की पहचान करना आसान होगा और वेरिफिकेशन जल्‍दी हो सकेगा.'

DU में इस साल से शुरू हो सकते हैं कई नए कोर्स...

गौरतलब है कि संधू ने जो निर्देश दिए हैं उसमें कहा गया है कि छात्रों की फोटो और आधार का यूनीक आईडी, सर्टिफिकेट और डिग्री में होना चाहिए.

ये हैं देश के अकेले ऐसे नागरिक, जिनके पास हैं 20 डिग्रियां

बता दें कि कुछ दिन पहले ही UGC ने देश में फेक यूनिवर्सिटीज की एक लिस्‍ट जारी की थी. इसमें कहा गया था कि इस तरह की यूनिवर्सिटीज सबसे अधिक उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली में हैं.

Advertisement
Advertisement