यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने उच्च शिक्षा को बेहतर व समावेशी बनाने के लिए नए कोर्सेस शुरू किए हैं. इन सारे कोर्सेस को SWAYAM के अंतर्गत शुरू किया गया है.
आखिर क्या है प्लान?
यूजीसी इस प्लान के तहत डिजिटल इंडिया को प्रैक्टिस में लाना चाहती है. वे इसके तहत देश के तमाम विश्वविद्यालयों को लाना चाहते हैं. (Study Web of Active Learning by Young and Aspiring Minds).
इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स किसी भी विश्वविद्यालय और किसी भी विषय के ऑनलाइन कोर्सेस ले सकेंगे.
इस स्कीम से स्टूडेंट सीधे लाभान्वित होंगे. इन शॉर्ट टर्म कोर्स में हासिल अंक यूनिवर्सिटी की मुख्य मार्क-शीट में जुड़ेंगे.
मानव संसाधन मंत्रालय का क्या है संदेश?
अब वैसे स्टूडेंट जो सुदूर इलाकों में गुजर-बसर कर रहे हैं इन स्कीम से सीधे लाभान्वित होंगे. इससे देश की उच्च शिक्षा में क्रमिक विकास होगा. IT प्लेटफॉर्म बनाने की जिम्मेदारी माइक्रोसॉफ्ट को दी गई है. साथ ही मंत्रालय उच्च शिक्षा पर होने वाले खर्च में भी कटौती कर सकेगी. इस स्कीम के तहत कुल 2000 कोर्सेस शुरू किए जाएंगे और इनकी शुरुआत नए सत्र से हो जाएगी.