ओपन या डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से उच्च शिक्षा की डिग्री दिलाने का दावा करने वाले विज्ञापनों को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्टूडेंट्स को सचेत किया है.
दरअसल, समाचार पत्रों तथा मीडिया के अन्य माध्यमों से ओपन या डिस्टेंस लर्निंग वो भी ऑनलाइन कोर्सेज का दावा कई इन्स्टीट्यूट कर रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए यूजीसी ने नोटिस जारी किया है. यूजीसी ने स्टू़डेंट्स को सलाह दी है कि जो भी स्टूडेंट्स ओपन या डिस्टेंस मोड से एजुकेशन ले रहे हैं, वह यह जरूर जान लें कि जिस इंस्टीट्यूट से वह पढ़ रहे हैं उसे यूजीसी की मान्यता है या नहीं. इसे जानने के लिए स्टूडेंट्स यूजीसी की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं.
इसके अलावा यूजीसी सचिव की ओर से जारी नोटिस में स्टूडेंट्स को यह भी सलाह दी गई है कि स्टूडेंट्स केवल उसी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी में दाखिला लें जो स्टूडेंट्स के न्यायिक क्षेत्र में आता हो, कई बार स्टूडेंट्स अपने न्यायिक क्षेत्र के बाहर जाकर किसी फ्रेंचाइस्ड स्टडी सेंटर या कांटेक्ट प्वाइंट में दाखिला ले लेते हैं. बाद में इन सेंटर की मनमानी के चलते भी स्टूडेंट्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. विस्तृत जानकारी के लिए स्टूडेंट्स www.ugc.ac.in/deb पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.