scorecardresearch
 

UGC की चेतावनी, 29 डीम्ड संस्थान हटाएं 'यूनिवर्सिटी' शब्द

यूजीसी ने 29 डीम्ड संस्थानों को चेतावनी दी है कि वह आज शाम 4 बजे तक अपने नाम के साथ यूनिवर्सिटी शब्द हटा लें. ऐसा ना करने पर संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने नोटिस जारी करते हुए देशभर के 29 डीम्ड संस्थानों को 30 नवंबर, 2017 यानी आज शाम 4 बजे तक उनके नाम के साथ जुड़े 'यूनिवर्सिटी' शब्द को हटाने का आदेश दिया है.

UGC ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए लिखा कि ये संस्थान अपने नाम के साथ 'यूनिवर्सिटी' शब्द हटा दें. वहीं संस्थान यूनिवर्सिटी शब्द हटाकर 'डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' शब्द का प्रयोग करें. यूजीसी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जो संस्थान नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

UGC का सर्कुलर, 123 शिक्षण संस्थानों के नाम से हटेगा 'विश्वविद्यालय'

UGC की ओर से भेजे गए दो नोटिस

यूजीसी के सचिव पी. के. ठाकुर की ओर से 29 नवंबर को दो नोटिस जारी किए गए. इनमें से एक नोटिस 7 डीम्ड संस्थानों को भेजा गया, जिनके नाम के साथ 'यूनिवर्सिटी' शब्द जुड़ा हुआ है. इसके अलावा दूसरा नोटिस 22 डीम्ड संस्थानों को भेजा गया, जिन्होंने अपनी वेबसाइट पर खुद को 'यूनिवर्सिटी' दिखाया हुआ है. वहीं दोनों नोटिस में यूजीसी ने उक्त डीम्ड संस्थानों के नामों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement

ICSE स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, पास मार्क्स में हुई कटौती

बता दें, इससे पहले यूजीसी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए 123 डीम्ड संस्थानों को नोटिस जारी करते हुए लिखा था कि वह जल्द से जल्द डीम्ड संस्थान अपने नाम के साथ 'यूनिवर्सिटी' शब्द हटा लें.

Advertisement
Advertisement