ब्रिटेन में ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है.ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज भारत के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बारहवीं के सर्टिफिकेट को मान्यता देने के लिए राजी हो गई हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ब्रिटेन ऐसे स्टूडेंट्स का सहयोग करने को तैयार हो गया है जो वीजा से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘अभी तक सीबीएसई छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ता था कि उनके सर्टिफिकेट कई संस्थानों से मान्यता प्राप्त नहीं थे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस मुद्दे को पहले भी ब्रिटेन के साथ उठाया था और मैं यह बताकर खुश हूं कि उन्होंने इस तरफ ध्यान दिया और अब ब्रिटेन की सभी यूनिवर्सिटीज सीबीएसई सर्टिफिकेट को मान्यता देंगे.’
छठे ब्रिटेन भारत द्विपक्षीय शिक्षा फोरम की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद स्मृति ईरानी ने ये बातें कहीं.
आपको बता दें कि सीबीएसई के सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं मिलने से कई छात्र ब्रिटेन में दाखिला नहीं ले पाते थे.